वायुसेना अभ्यास के दौरान उपयोग के लिए दिल्ली के विद्यालय परिसर चुने गये

वायुसेना अभ्यास के दौरान उपयोग के लिए दिल्ली के विद्यालय परिसर चुने गये

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 08:14 PM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) अधिकारियों ने वायु सेना द्वारा हवाई अभ्यास के तहत अस्थायी रूप से संचार व्यवस्था स्थापित करने के लिए दिल्ली में 16 स्कूलों के परिसरों की पहचान की है। एक सरकारी परिपत्र से यह यह जानकारी सामने आयी है।

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा 28 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘इसमें वार्षिक राष्ट्रीय आयोजनों (गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस समारोह) के दौरान रक्षा मंत्रालय द्वारा किये जाने वाले पिछले उपयोगों का दृष्टांत है।’’

आदेश की विषय पंक्ति में लिखा है – वायु सेना अभ्यास के लिए ‘दिल्ली एकीकृत वायु रक्षा को सक्रिय करने के लिए स्कूलों के परिसरों के उपयोग की अनुमति।’

यह अभ्यास 28 अप्रैल से दो मई तक चलना है।

आदेश में कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, ‘‘आपके विभाग के अधिकार क्षेत्र के कुछ विद्यालय भवन अभ्यास के दौरान अस्थायी उपयोग के लिए उपयुक्त पाए गए हैं।’’

इन परिसरों का उपयोग संचार सेट-अप की ‘अस्थायी’ तैनाती के लिए किया जाएगा।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव