Delhi riots accused Tahir Hussain joins AIMIM: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दंगा भड़काने के आरोप में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता ताहिर हुसैन को असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। एआईएमआईएम ने उन्हें उत्तर-पूर्वी दिल्ली की मुस्तफाबाद की सीट से विधानसभा का टिकट भी दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने इसका ऐलान सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर किया है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी से दिल्ली नगर निगम के पार्षद रहे ताहिर हुसैन का नाम 2020 में दिल्ली में हुए दंगे में प्रमुखता से सामने आया था। इसके बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से वह जेल में ही बंद है। हालांकि इस विवाद के बीच आम आदमी पार्टी ने उनसे अपना नाता ख़त्म कर लिया था।
Delhi riots accused Tahir Hussain joins AIMIM: एआईएमआईएम के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए ओवैसी ने लिखा कि MCD काउंसलर ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं। दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में हम उन्हें मुस्तफाबाद से अपना उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं। उनके परिवार और परिजनों ने आज मुझसे मुलाकात की।
MCD Councillor Tahir Hussain joined @aimim_national & will be our candidate from Mustafabad Assembly Constituency in the upcoming Delhi Vidhan Sabha elections. His family members & supporters met with me today & joined the party pic.twitter.com/oFnQBlJgOF
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 10, 2024
1. ताहिर हुसैन पर क्या आरोप हैं?
ताहिर हुसैन पर 2020 दिल्ली दंगों के दौरान हिंसा भड़काने, साजिश रचने और हत्या के आरोप लगे हैं।
2. ताहिर हुसैन किस पार्टी से जुड़े थे?
ताहिर हुसैन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली नगर निगम के पार्षद थे।
3. AIMIM ने ताहिर हुसैन को कौन सी सीट से टिकट दिया है?
ताहिर हुसैन को AIMIM ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से टिकट दिया है।
Delhi riots accused Tahir Hussain joins AIMIM
4. क्या ताहिर हुसैन जेल में हैं?
हां, ताहिर हुसैन अभी भी जेल में हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है।
5. आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन पर क्या कदम उठाया था?
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली दंगों के आरोप सामने आने के बाद ताहिर हुसैन को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
रांची में दो बहनों के लापता होने के बाद परिवार…
25 mins ago