दिल्ली चुनाव: विज्ञापनों, विरोधियों पर निशाना साधने के लिए एआई का जमकर इस्तेमाल कर रहे दल |

दिल्ली चुनाव: विज्ञापनों, विरोधियों पर निशाना साधने के लिए एआई का जमकर इस्तेमाल कर रहे दल

दिल्ली चुनाव: विज्ञापनों, विरोधियों पर निशाना साधने के लिए एआई का जमकर इस्तेमाल कर रहे दल

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 07:14 PM IST
,
Published Date: January 4, 2025 7:14 pm IST

(नेहा मिश्रा)

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल कृत्रिम मेधा (एआई) का इस्तेमाल करके रचनात्मक विज्ञापन और वीडियो बना रहे हैं, जिनमें उनके नेताओं को नायक के तौर पर दिखाया जा रहा है व प्रतिद्वंद्वियों पर तीखे हमले किये गए हैं।

विज्ञापनों में आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को ‘सर्वकालिक महान नेता’ और ‘दिल्ली का बेटा’ के तौर पर प्रदर्शित करते हुए सत्तारूढ़ आप रचनात्मक तरीके से कृत्रिम मेधा (एआई) का अपने प्रचार में उपयोग कर रही है।

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एआई से निर्मित वीडियो और पोस्टर में केजरीवाल को “असली महाठग” के तौर पर दिखा रही है।

एक वीडियो में अमिताभ बच्चन की फिल्म “बागबान” के दृश्य का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें माता-पिता को त्याग करने के बावजूद बच्चों की तरफ से उपेक्षा सहते हुए दिखा गया है। एआई की मदद से इस दृश्य में केजरीवाल को प्रदर्शित करते हुए कहा गया है कि “दिल्ली का बेटा” अपनी जनता को कभी अकेला नहीं छोड़ेगा।

दिल्ली भाजपा के ‘एक्स’ हैंडल पर भी कई विज्ञापन क्लिप डाले गए हैं, जिनमें केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी के वीडियो भी शामिल हैं।

‘आप’ के सोशल मीडिया हैंडल पर डाले गए ऐसे ही एक वीडियो में आतिशी को केजरीवाल की इस घोषणा के लिए प्रशंसा करते हुए दिखाया गया है कि अगर वह दिल्ली में दोबारा चुनाव जीते तो हिंदू मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये मासिक भत्ता देंगे।

वीडियो में आतिशी कहती सुनाई दे रही हैं, “आपने जो घोषणा की है, उससे सभी खुश होंगे।” इस पर केजरीवाल जवाब देते हैं, “हां, अब वे मुझे हिंदू विरोधी नहीं कहेंगे।”

इस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्ति करते हुए भाजपा ने दिल्ली के लोगों को ‘भोला-भाला’ बताते हुए इस योजना को “चुनावी जुमला’ करार दिया।

भाजपा ने केजरीवाल का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसकी टैगलाइन है “फर्जी वोटरों से इश्क है” और वह “असली महाठग” हैं।

‘एक्स’ राजनीतिक दलों के लिए युद्ध का मैदान बन गया है, जहां वे मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं।

सोशल मीडिया मंच पर पार्श्व संगीत, पोस्टर और वीडियो से उनकी योजनाएं प्रदर्शित की जा रही हैं तथा एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है।

सभी पार्टियां शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और सड़क जैसे बुनियादी मुद्दों को प्रमुखता से उठा रही हैं साथ ही सत्ता में आने पर वे क्या-क्या करेंगे, इसके वादे भी कर रही हैं। वे यह भी दावा कर रही हैं कि यदि दूसरी पार्टी जीत जाती है, तो वह लोगों से ये लाभ छीन लेगी।

मतदाता संबंधी मुद्दों पर एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए पार्टियां कोई भी अवसर नहीं छोड़ रही हैं।

भाजपा ने केजरीवाल का एक पोस्टर साझा किया है, जिस पर टैगलाइन है, ‘फर्जी वोटर्स से इश्क है’ और उन्हें ‘असली महाठग’ बताया है।

हाल ही में भाजपा नेताओं को एक संवाददाता सम्मेलन में, एआई का इस्तेमाल करके बनाए गए पोस्टर दिखाते हुए देखा गया।

ऐसे ही एक पोस्टर में केजरीवाल के चेहरे की जगह ‘भूल भुलैया’ फिल्म के किरदार छोटा पंडित को दिखाकर ‘चुनावी हिंदू’ कहा गया है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आप ने एक वीडियो जारी किया है, जिसके साथ लिखा है, ‘कांग्रेस होगी दिल्ली में लापता’।

इस वीडियो में आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की एक वीडियो क्लिप शामिल है, जिसमें वह एक साक्षात्कार में कह रहे हैं कि कांग्रेस को आगामी चुनावों में कोई नुकसान नहीं होगा, क्योंकि पिछले चुनावों में उसे कोई सीट नहीं मिली थी और इस साल भी परिणाम वही होंगे।

इसी तरह, बीआर आंबेडकर के बारे में कुछ टिप्पणियों को लेकर हाल ही में हुए विवाद के बाद केजरीवाल ने एआई से बना एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह आंबेडकर की एक विशाल प्रतिमा के सामने खड़े होकर सम्मान में अपना सिर झुकाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में केजरीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘हम अपना अपमान सह लेंगे, पर आपका नहीं।’

दिल्ली की 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी में होने हैं।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers