दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने चुनावी वादों के बारे में जानकारी देने के लिए पांच एलईडी वैन शुरू कीं |

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने चुनावी वादों के बारे में जानकारी देने के लिए पांच एलईडी वैन शुरू कीं

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने चुनावी वादों के बारे में जानकारी देने के लिए पांच एलईडी वैन शुरू कीं

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 01:13 AM IST
,
Published Date: January 15, 2025 1:13 am IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को पांच ‘मोबाइल वैन’ की शुरुआत कीं जो दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगी और लोगों को आगामी चुनावों के लिए पार्टी के पांच वादों तथा आम आदमी पार्टी (आप) की ‘‘विफलताओं’’ के बारे में जानकारी देंगी।

‘‘10 साल से रुके विकास को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस है जरूरी’’ नारे के साथ शुरू की गई एलईडी वैन को दिल्ली के पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कांग्रेस के पांच वादों में ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये की सहायता, सभी दिल्ली निवासियों के लिए 25 लाख रुपये की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना और शिक्षित, बेरोजगार युवाओं के लिए प्रति माह 8,500 रुपये की वित्तीय सहायता शामिल हैं।

पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि ये वैन लोगों को पार्टी शासित राज्यों में पार्टी द्वारा पूरे किए गए वादों के बारे में भी जानकारी देंगी।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और भाजपा ने मिलकर दिल्ली को देश की अपराध राजधानी बना दिया है।

भाषा देवेंद्र जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers