नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लगभग 39.25 लाख रुपये मूल्य का 78 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, जब्त किया गया गांजा नए साल के जश्न के लिए राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जाना था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि दो लोग भारी मात्रा में गांजा लेकर द्वारका सेक्टर-23 में आएंगे। एक योजना बनाई गई जिसके बाद मोहम्मद अकमल (30) और रोहित कुमार (32) को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर उनकी कार से 78 किलोग्राम गांजा मिला।’’
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोग एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा थे जो आंध्र प्रदेश से मादक पदार्थ लाकर उसे दिल्ली-एनसीआर में नये साल का जश्न मनाने वाले लोगों को देने वाले थे।
उन्होंने बताया कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के धामपुर का रहने वाला अकमल वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है।
भाषा देवेंद्र शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)