दिल्ली पुलिस ने कार शोरूम में गोलीबारी मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की |

दिल्ली पुलिस ने कार शोरूम में गोलीबारी मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

दिल्ली पुलिस ने कार शोरूम में गोलीबारी मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

Edited By :  
Modified Date: May 7, 2024 / 09:26 PM IST
,
Published Date: May 7, 2024 9:26 pm IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर इलाके में पुरानी गाड़ियों के एक शोरूम में गोलीबारी की घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस ने शस्त्र अधिनियम और हत्या के प्रयास से जुड़े प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि तिलक नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को गणेश नगर इलाके में स्थित फ्यूजन कार शोरूम के कांच के गेट पर दो लोगों ने एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कांच टूटने से सात लोग घायल हो गये।

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर हाथ से लिखा एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें तीन गैंगस्टर हिमांशु भाऊ, नीरज फरीदकोट और नवीन बाली का नाम लिखा हुआ है।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के तुरंत बाद शोरूम मालिक के मोबाइल फोन पर एक कॉल आया, जिसमें हमलावरों द्वारा पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी थी।

पुलिस के मुताबिक, शोरूम मालिक से इससे पहले कभी भी फिरौती नहीं मांगी गयी थी।

सोशल मीडिया पर सामने आये सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों को आते हुए देखा जा सकता है जिन्होंने शोरूम में घुसने से पहले एक सुरक्षा गार्ड से बातचीत की। कुछ सेकेंड बाद दोनों बाहर गये और भीड़-भाड़ वाले मार्ग पर खड़े होकर शोरूम की ओर व हवा में गोलियां चलाईं।

पुलिस के मुताबिक, हमलावर मोटरसाइकिल से आये थे और उनकी पहचान की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष प्रकोष्ठ और जिला विशेष स्टाफ की टीमें गठित कर दी हैं।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)