नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की समस्या से निपटने के वास्ते उपायों पर चर्चा करने और उन्हें लागू करने के लिए एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के अपने समकक्षों के साथ हाल ही में एक बैठक की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को हुई इस बैठक में पूरे एनसीआर से वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे, जिसमें प्रदूषण से निपटने की कोशिशों और रणनीतियों पर बातचीत की गई।
बैठक में हरियाणा के सोनीपत, झज्जर, फरीदाबाद और गुरुग्राम के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) अजय चौधरी और के. जगदीशन भी मौजूद रहे।
अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर कई कार्यबल तैनात किए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले यातायात का मार्ग परिवर्तन करके उसे प्रबंधित किया जा रहा है।’’
दिल्ली पुलिस के आंकड़े के अनुसार, 15 अक्टूबर से 2 दिसंबर के बीच प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने को लेकर कुल 2,27,962 वाहनों का चालान किया गया। इसी अवधि के दौरान 7,085 ऐसे वाहन जब्त किए गए, जिनकी इस्तेमाल की अवधि समाप्त हो चुकी थी।
भाषा प्रीति अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कोलकाता में सात महीने की बच्ची से बलात्कार
26 mins ago