नयी दिल्ली: head constable shoots himself दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने शनिवार सुबह सिविल लाइंस इलाके में चंदगी राम अखाड़ा के पास एक पीसीआर वैन के अंदर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Read More: भिलाई में शुरू हुई तेज बारिश, अगले दो तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में बरसेंगे बादल..
head constable shoots himself पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि शनिवार सुबह छह बजकर 25 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि सिविल लाइंस थाने के पीसीआर वैन प्रभारी हेड कांस्टेबल इमरान मोहम्मद ने अपने सरकारी हथियार से खुद को गोली मार ली है। कलसी ने बताया कि इमरान को फौरन बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कलसी के मुताबिक, इमरान ने चंदगी राम अखाड़ा के पास बेला रोड पर उस समय खुद को गोली मार ली, जब पीसीआर चालक और उसके सहयोगी कांस्टेबल अतुल भाटी शौचालय गए थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए जिला अपराध टीम को बुलाया गया है।
Delhi Police head constable shoots himself dead inside PCR van in Civil Lines area
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2023