नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में डकैती करने जा रहे सुनील गुप्ता गिरोह के 18 वर्षीय एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अल्तमश उर्फ अमित के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) निधिन वालसन ने बताया, ‘आरोपी के बारे में सूचना मिलने के बाद स्वरूप नगर में जाल बिछाया गया। पुलिस ने 12-13 फरवरी की रात को अल्तमश को रोककर गिरफ्तार कर लिया गया।’
पूछताछ के दौरान आरोपी अल्तमश ने खुलासा किया कि उसे बुराड़ी निवासी सनी से हथियार मिला थी और उसे गिरोह में युवाओं को भर्ती करने का काम सौंपा गया था।
उसने पुलिस को बताया कि सनी के निर्देश पर वह छोटी-मोटी लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
भाषा माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)