नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) दक्षिण दिल्ली में घर में माता-पिता और बहन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए 20 वर्षीय अर्जुन तंवर को शुक्रवार को वन क्षेत्र में ले जाया गया ताकि उस मार्ग की ‘रूट मैपिंग’ की जा सके जहां से वह अपराध के बाद गुजरा था। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पूर्व सैनिक राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और बेटी कविता (23) की बुधवार सुबह देवली गांव स्थित घर में हत्या कर दी गई थी।
पुलिस के मुताबिक तंवर के अपने माता-पिता से अच्छे संबंध नहीं थे और वह इस बात से परेशान था कि उसके माता-पिता बहन को ज़्यादा पसंद करते थे। तंवर तीन दिन की पुलिस हिरासत में है।
शुक्रवार को पुलिस टीम उसे जंगल में ले गई जहां उसने बहन और माता-पिता की कथित तौर पर हत्या करने के बाद चाकू और खून से सने कपड़े फेंक दिए थे।
पुलिस ने कहा कि वह उसे घटना का नाट्य रूपांतरण करने के लिए उसके घर भी ले जाएगी।
भाषा
शुभम जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)