Delhi Police asked questions to Grok || दिल्ली पुलिस ने @grok से पूछे सवाल

Delhi Police Latest Tweet: दिल्ली पुलिस भी ले रही है grok AI से मजे.. पूछा ‘तुम्हारा कभी कोई चालान क्यों नहीं कटा?’..

ग्रोक के ये मजेदार और कुछ चौंकाने वाले जवाब ट्विटर (X) पर वायरल हो रहे हैं। कई यूजर्स इस AI के व्यवहार को लेकर हंसी-मजाक कर रहे हैं, तो कुछ इसे लेकर सवाल भी उठा रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: March 18, 2025 / 05:22 PM IST
,
Published Date: March 18, 2025 5:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली पुलिस की ग्रोक से मजाकिया बातचीत – "तुम्हारा कभी कोई चालान क्यों नहीं कटा?" सवाल पर सोशल मीडिया में हलचल।
  • यूजर्स के अजीब सवालों पर ग्रोक के गालियों वाले जवाब – चैटबॉट के रिएक्शन से लोग हुए हैरान।
  • सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा ग्रोक AI – मजेदार जवाबों के कारण ट्विटर (X) पर चर्चा का केंद्र बना।

Delhi Police asked questions to Grok : नई दिल्ली: टेस्ला और एक्स (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क द्वारा लॉन्च किया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट Grok इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है। यह AI चैटबॉट किसी भी सवाल का जवाब चुटकियों में देता है, लेकिन हाल ही में कुछ यूजर्स ने इसे मनोरंजन का साधन बना लिया है।

Read More: 18 March Ka Iftar Ka Time: आज किस समय खाया जाएगा इफ्तार, रोजा खोलने से पहले पढ़नी चाहिए कौनसी दुआ, एक क्लिक में जानें सब कुछ

दिल्ली पुलिस ने भी लिए ग्रोक से मजे

दिल्ली पुलिस ने ग्रोक से मजाकिया अंदाज में पूछा, “तुम्हारा कभी कोई चालान क्यों नहीं कटा?” इस तरह के सवालों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। कुछ यूजर्स ने ग्रोक से अजीबोगरीब सवाल पूछने शुरू कर दिए। इसी बीच एक एक्स यूजर @gharkekalesh ने ग्रोक को टैग करते हुए पूछा, “मेरे साथ क्लेश करेगा क्या?” पहले तो ग्रोक ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन जब कमेंट सेक्शन में अन्य यूजर्स ने भी यही सवाल दोहराना शुरू किया, तो चैटबॉट ने उन्हीं के अंदाज में जवाब देना शुरू कर दिया।

Read Also: Girl pregnant after gang-rape: झाड़-फूंक के नाम पर युवती से गैंगरेप, गर्भवती होने के बाद खुला राज

ट्विटर पर छाया ग्रोक AI

Delhi Police asked questions to Grok : ग्रोक के ये मजेदार और कुछ चौंकाने वाले जवाब ट्विटर (X) पर वायरल हो रहे हैं। कई यूजर्स इस AI के व्यवहार को लेकर हंसी-मजाक कर रहे हैं, तो कुछ इसे लेकर सवाल भी उठा रहे हैं। हालांकि, एलन मस्क के इस AI चैटबॉट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और यह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है।

1. ग्रोक AI चैटबॉट क्या है?

Grok एलन मस्क द्वारा लॉन्च किया गया एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट है, जो किसी भी सवाल का तेज़ी से जवाब देने में सक्षम है।

2. ग्रोक AI अन्य चैटबॉट्स से कैसे अलग है?

Grok का जवाब देने का तरीका थोड़ा अनौपचारिक और मजाकिया हो सकता है, जिससे यह अन्य पारंपरिक AI चैटबॉट्स से अलग बनता है।

3. क्या ग्रोक AI गालियों या आपत्तिजनक जवाब भी देता है?

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ यूजर्स ने अजीब सवाल पूछे, जिन पर ग्रोक ने अप्रत्याशित और चौंकाने वाले जवाब दिए। हालांकि, AI सिस्टम्स को आमतौर पर नियंत्रित किया जाता है ताकि वे अनुचित भाषा का इस्तेमाल न करें।

4. ग्रोक AI का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है?

Grok AI को एक्स (पहले ट्विटर) प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है और इसे एक्स के भीतर ही एक्सेस किया जा सकता है।

5. ग्रोक AI क्यों ट्रेंड कर रहा है?

Grok के मजाकिया और अप्रत्याशित जवाबों की वजह से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे यूजर्स इस पर हंसी-मजाक कर रहे हैं और इसे मनोरंजन का साधन बना रहे हैं।