Delhi Police asked questions to Grok || Image- IBC24 News File
Delhi Police asked questions to Grok : नई दिल्ली: टेस्ला और एक्स (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क द्वारा लॉन्च किया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट Grok इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है। यह AI चैटबॉट किसी भी सवाल का जवाब चुटकियों में देता है, लेकिन हाल ही में कुछ यूजर्स ने इसे मनोरंजन का साधन बना लिया है।
दिल्ली पुलिस ने ग्रोक से मजाकिया अंदाज में पूछा, “तुम्हारा कभी कोई चालान क्यों नहीं कटा?” इस तरह के सवालों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। कुछ यूजर्स ने ग्रोक से अजीबोगरीब सवाल पूछने शुरू कर दिए। इसी बीच एक एक्स यूजर @gharkekalesh ने ग्रोक को टैग करते हुए पूछा, “मेरे साथ क्लेश करेगा क्या?” पहले तो ग्रोक ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन जब कमेंट सेक्शन में अन्य यूजर्स ने भी यही सवाल दोहराना शुरू किया, तो चैटबॉट ने उन्हीं के अंदाज में जवाब देना शुरू कर दिया।
Hey @grok …. tumahara kabhi koi challan kyon nahi kata ?
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 18, 2025
Read Also: Girl pregnant after gang-rape: झाड़-फूंक के नाम पर युवती से गैंगरेप, गर्भवती होने के बाद खुला राज
Delhi Police asked questions to Grok : ग्रोक के ये मजेदार और कुछ चौंकाने वाले जवाब ट्विटर (X) पर वायरल हो रहे हैं। कई यूजर्स इस AI के व्यवहार को लेकर हंसी-मजाक कर रहे हैं, तो कुछ इसे लेकर सवाल भी उठा रहे हैं। हालांकि, एलन मस्क के इस AI चैटबॉट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और यह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है।