नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने फर्जी ‘पार्सल डिलीवरी’ के बहाने लोगों को ठगने के आरोप में 26 वर्षीय एक साइबर जालसाज को त्रिपुरा में बांग्लादेश सीमा के पास उसके गांव से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी कल्याण रॉय के पास से 2.40 लाख रुपये भी बरामद किये हैं।
अधिकारियों के अनुसार दिल्ली निवासी सुनील वर्मा ने फरवरी 2022 में शिकायत दर्ज कराई थी कि पार्सल डिलीवरी घोटाले में फंसाकर उनसे 2.66 लाख रुपये की ठगी की गई है।
डीसीपी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी का पता लगा लिया कि वह त्रिपुरा में बांग्लादेश सीमा के पास आदिवासी इलाके ठाकुरमुरा गांव में अपने घर पर है।
सिंह ने बताया कि एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया और चार दिन के अभियान के बाद रॉय को पकड़ लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान रॉय ने कॉलेज के दिनों में मिले अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी करने की बात कबूल की।
उन्होंने बताया कि उसने कीमती पार्सल पहुंचाने के बहाने लोगों को ठगने की बात कबूल की।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)