दिल्ली: रोहिणी में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, चार लोग घायल |

दिल्ली: रोहिणी में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, चार लोग घायल

दिल्ली: रोहिणी में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, चार लोग घायल

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 05:16 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 5:16 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) दिल्ली में रोहिणी के अमन विहार इलाके में एक एसयूवी कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और दो मोटरसाइकिल, एक कार और एक ठेले को टक्कर मार दी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि इस हादसे में 53 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राजेंद्र यादव के रूप में हुई है, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात को अमन विहार इलाके में एक हुंडई क्रेटा कार ने दो मोटरसाइकिल, एक अन्य कार और एक ठेले को टक्कर मार दी। इसके संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना प्राप्त हुई थी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए थे।

पुलिस के मुताबिक, घायल अरुण कुमार (38), राहुल सिंह (29), सचिन (18), राजेंद्र यादव और एसयूवी चालक हृदय जुनेजा (23) को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान यादव की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उसने एसयूवी चालक हृदय जुनेजा को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है और पुलिस जुनेजा से जानकारी जुटा रही है कि उसने वाहन पर नियंत्रण कैसे खो दिया।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers