Government Employees Salary and Bonus : दिवाली से पहले इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा.. समय से पहले खाते में आई सैलरी, सरकार ने दिया बोनस का भी लाभ

Government Employees Salary and Bonus : दिवाली से पहले इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा.. समय से पहले खाते में आई सैलरी, सरकार ने दिया बोनस का भी लाभ

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 01:12 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 01:57 PM IST

नई दिल्ली। Government Employees Salary and Bonus : आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को अपने कर्मचारियों के लिए 60 करोड़ रुपये से अधिक के दिवाली बोनस पैकेज की घोषणा की थी। जिसके बाद दिल्ली कर्मचारियों के खाते में समय से पहले वेतन के साथ बोनस दिया गया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम बुधवार को एमसीडी के कर्मचारियों को प्रकाश पर्व दीपावली की बधाई दी।

read more : Today News and LIVE Update 30 October 2024: दिवाली बहुत बड़ा त्योहार, सब लोग अच्छे से मनाएं..! दीपावली पर फारूक अब्दुल्ला का बयान 

Government Employees Salary and Bonus : उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है ​कि यह खुशियों का त्योहार है। 18 साल पहली बार ऐसा हो रहा जब एमसीडी के कर्मचारियों को वेतन महीना समाप्त होने से पहले मिली है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने निगम के सभी सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई देते कहा, “पहले 7 से 8 महीने तक निगम कर्मियों की तनख्वाह रूकी रहती थी, लेकिन अब वक्त से पहले मिलती है।”

 

कर्मचारियों को वेतन के साथ मिला बोनस

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट में आगे लिखा है कि इस बार दिवाली के अवसर पर MCD ने महीना खत्म होने से पहले ही सभी सफाई कर्मियों को उनकी तनख्वाह और साथ में दिवाली बोनस भी भेज दिया है। ताकि सभी अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी दिवाली मना सकें। मैं, सभी सफाई कर्मियों और उनके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं।

एक दिन पहले एमसीडी की मेयर शैली ओबेरॉय ने दिवाली से पहले दिल्ली सरकार की ओर से एमसीडी कर्मियों के लिए 60.51 करोड़ रुपये के बोनस का ऐलान किया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि ‘ग्रुप सी’ के सभी कर्मचारियों और ‘ग्रुप बी’ के सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को बोनस मिलेगा। जिन्होंने छह महीने की न्यूनतम योग्यता सेवा पूरी कर ली है। बोनस के रूप में कर्मचारी आनुपातिक आधार पर 6,908 रुपये मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कम से कम 240 दिन तक काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 1,108 रुपये बोनस मिलेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp