नई दिल्ली: Delhi Metro Kinnar Video Viral तमाम सुरक्षा के बाद दिल्ली मेट्रो में आए दिन कई तरह की घटनाएं सामने आती रहती है। कभी किसी के बीच मेट्रो के अंदर ही जंग छिड़ जाती है तो कभी प्रेमी-प्रेमिका खुल्लम-खुल्ला रोमांस करते नजर आते हैं। लेकिन इस बीच ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। दरअसल किन्नरों ने मेट्रो में आतंक मचाया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को NCMIndia Council For Men Affairs ने शेयर किया है।
Delhi Metro Kinnar Video Viral सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि किन्नर कुछ लड़कों के सामने खड़ी हैं और उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दे रहीं हैं। इस बीच एक ने अपने कपड़े को ऊपर उठा लिया। वह नग्न होकर खड़ी हो गई। यह अभी साफ नहीं है कि यह घटना किस रूट पर और किस दिन हुई। शुक्रवार से ही कई लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। नग्नता और अश्लील शब्द होने की वजह से हम आपको वीडियो नहीं दिखा सकते हैं।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि ‘क्या डीएमआरसी इस वीडियो पर संज्ञान लेगा? दिनभर की भाग दौड़ भरी जिंदगी में, जल्दी ऑफिस पहुंचने की होड़ में यात्री पैसा खर्च करके सुकून से सफर करना चाहता है। ये लोग दिली मेट्रो में इस तरह से बिना किसी मिलीभगत के तो नहीं आ सकते। इसका जिम्मेदार कौन होगा?’ एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘शर्मनाक है ये! दिल्ली मेट्रो का ये वायरल वीडियो घोर चिंताजनक है, रेलवे में कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की मिलीभगत ये धंधा चलता है अब ये लूट मेट्रो में भी होने लगी है। डीएमआरसी क्या इस अराजकता को रोक पाने में आप सक्षम नहीं हैं?’
इन वीडियोज पर कई लोगों ने कहा है कि उन्हें भी मेट्रो में इस तरह की परिस्थिति का सामना करना पड़ा है। बहुत से यूजर्स ने डीएमआरसी को टैग करके ऐक्शन लेने की मांग की है। हालांकि, अभी तक डीएमआरसी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। एक बार पहले भी मेट्रो में किन्नर के पैसे मांगने का वीडियो सामने आया था तब डीएमआरसी ने जांच करके उचित कदम उठाने की बात कही थी।
ट्रेन, बस और लाल बत्तियों के बाद अब इनका आतंक #DelhiMetro में भी शुरू हो गया है…pic.twitter.com/kTwdZKsQpw
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) November 13, 2024
Follow us on your favorite platform: