नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) दिल्ली मेट्रो में तार चोरी करने वाले 11 सदस्यीय गिरोह के कथित चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (परिवहन) विजय सिंह ने बताया, ‘‘हमें दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) से पांच दिसंबर को तार चोरी होने के बारे में शिकायत मिली थी। चोरी के कारण मोती नगर और कीर्ति नगर स्टेशन के बीच ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवाएं बाधित हो गईं थीं।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और दो वाहनों पर जांच केंद्रित किया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने वाहनों का पता लगाया और 11 लोगों के एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। हमने उनसे 52 मीटर चोरी की गई तार भी बरामद की है। आगे की जांच जारी है।’’
भाषा
शुभम धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चार दिसंबर तक कुल 123 नियमित आयुष वीजा जारी किए…
27 mins ago