नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में 22 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में तीन किशोरों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने कहा कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को मीट चौक के पास गश्त लगा रही पुलिस की एक टीम ने देखा कि कुछ लोग बुरी तरह से घायल एक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में घसीट रहे थे।
उन्होंने बताया कि जब आरोपियों ने पुलिस को देखा तो वे घायल व्यक्ति को सड़क पर छोड़कर बीआईडब्ल्यू कॉलोनी की ओर भाग गए।
पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘ हमारे पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया और उनमें से तीन को बीआईडब्ल्यू कॉलोनी के गेट नंबर एक के पास पकड़ लिया। पुलिस ने इस सिलसिले में 16 और 17 साल के दो किशोरों को हिरासत में ले लिया और अरमान (18) को गिरफ्तार कर लिया।’’
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि निजी दुश्मनी को लेकर उनका गौरव (22) से झगड़ा हुआ था और झगड़े के दौरान उन्होंने उस पर कई बार चाकू से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बाद में दो अन्य लोगों- एक किशोर और शाहिद (18) को भी पकड़ लिया गया।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 34 (सामान इरादे) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि हत्या में इस्तेमाल किया गया खून से सना हथियार बरामद किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
भाषा रवि कांत माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)