नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बृहस्पतिवार तड़के एक कारखाने में आग लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘मृतक की पहचान अजीत के रूप में हुई है और उसका जला हुआ शव दूसरी मंजिल पर स्थित भंडार कक्ष में मिला।’’
उन्होंने बताया कि आग बृहस्पतिवार तड़के ‘कॉपर लाइट मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड’ के भंडार कक्ष में लगी। यह कारखाना 200 वर्ग गज में फैला हुआ है, जिसमें एक बेसमेंट और तीन मंजिलें थीं।
गर्ग ने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ियां जब पहुंचीं तो दूसरी मंजिल पर 50 वर्ग गज में फैला भंडार कक्ष आग की लपटों में घिर चुका था।
डीएफएस के अनुसार, कुल पांच दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया।
आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
भाषा शुभम शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
विधानसभा चुनाव: नयी दिल्ली में कांटे की टक्कर
11 mins ago