दिल्ली : दूसरे की पत्नी के साथ पकड़े जाने पर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या |

दिल्ली : दूसरे की पत्नी के साथ पकड़े जाने पर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली : दूसरे की पत्नी के साथ पकड़े जाने पर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

Edited By :  
Modified Date: December 17, 2024 / 06:45 AM IST
,
Published Date: December 17, 2024 1:03 am IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक घर में दूसरे की पत्नी के साथ पकड़े जाने पर 21 वर्षीय युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

घटना सोमवार सुबह की है, जब पीड़ित रितिक वर्मा को आरोपी की पत्नी के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) राकेश पावरिया ने कहा, ‘‘सोमवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे जब युवक को महिला के साथ उसके घर में पकड़ा गया, तो उसका पति गुस्से में आ गया और उसने अपनी पत्नी तथा रितिक वर्मा की बुरी तरह पिटाई कर दी।’’

मृतक के रिश्तेदार बंटी के अनुसार, आरोपियों ने रितिक की बेरहमी से पिटाई की।

बंटी ने कहा, ‘‘उन्होंने रितिक के नाखून भी उखाड़ दिए और उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया। उसके शरीर के हर हिस्से पर चोटें थीं।’’

इस संबंध में एक पड़ोसी ने बताया कि आरोपियों ने रितिक और महिला दोनों पर हमला किया। पड़ोसी ने बताया कि रितिक टेम्पो चलाता था।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

 
Flowers