नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में खुद को कथित रूप से गृह मंत्रालय का अधिकारी बताकर एक महिला से उसका खोया हुआ मोबाइल फोन वापस दिलाने के नाम पर 33 हजार रुपये की ठगी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद के भारत नगर निवासी राजेश कुमार (29) के रूप में हुई है और उसने महिला से रुपये प्राप्त करने के लिए बैंक में खाता खुलवाया था।
द्वारका के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अंकित सिंह ने एक बयान में कहा कि महिला ने अपना फोन खोने के बाद जनकपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई और बाद में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की।
डीसीपी ने कहा, ‘‘इसके बाद उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को गृह मंत्रालय में निजी सहायक (पीए) अनुराग मिश्रा बताया।’’
उन्होंने बताया कि महिला का विश्वास जीतने के लिए कुमार ने उसके खोए हुए फोन का विवरण साझा किया और उसे आश्वासन दिया कि वह अपने फोन को वापस पा लेंगी, जिसके बाद आरोपी पर विश्वास करके शिकायतकर्ता ने उसके बैंक खाते में 33 हजार रुपये हस्तांतरित कर दिए।
बयान में कहा गया कि रुपये प्राप्त करने के बाद आरोपी ने तुरंत महिला का ‘नंबर’ ‘ब्लॉक’ कर दिया और खुद गायब हो गया।
डीसीपी सिंह ने कहा, ‘‘एक विशेष टीम ने जांच शुरू की और आरोपी को गाजियाबाद से पकड़ लिया।’’
अधिकारी ने कहा कि कुमार ने शिकायतकर्ता से रुपये प्राप्त करने के लिए बैंक में एक खाता खोला था और पुलिस अब इसी तरह के साइबर धोखाधड़ी के मामलों में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)