दिल्ली: उपराज्यपाल कार्यालय ने चिकित्सकों के रिक्त पदों को लेकर केजरीवाल सरकार की आलोचना की |

दिल्ली: उपराज्यपाल कार्यालय ने चिकित्सकों के रिक्त पदों को लेकर केजरीवाल सरकार की आलोचना की

दिल्ली: उपराज्यपाल कार्यालय ने चिकित्सकों के रिक्त पदों को लेकर केजरीवाल सरकार की आलोचना की

Edited By :  
Modified Date: August 7, 2024 / 11:45 PM IST
,
Published Date: August 7, 2024 11:45 pm IST

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) उपराज्यपाल कार्यालय ने बुधवार को आप सरकार और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज पर तीखा हमला करते हुए उन पर अस्पतालों में चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों के रिक्त पदों सहित विभिन्न मुद्दों पर लोगों और न्यायपालिका को गुमराह करने के लिए ‘झूठ का जाल बुनने’ का आरोप लगाया।

उपराज्यपाल सचिवालय के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि विभिन्न पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है, हालांकि मंत्री ‘अपनी और आप सरकार की भारी विफलताओं को छिपाने के लिए रोजाना झूठ का जाल बुन रहे हैं।’

पिछले रविवार को भारद्वाज ने दावा किया था कि उन्होंने हाल के महीनों में उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को कई बार पत्र लिखकर सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी की बात कही थी, लेकिन उनके पत्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उपराज्यपाल कार्यालय ने आरोप लगाया कि यह जानबूझकर और पूर्व नियोजित तरीके से किया जा रहा है, ताकि न केवल दिल्ली के लोगों को बल्कि न्यायपालिका को भी गुमराह किया जा सके।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)