दिल्ली: उपराज्यपाल ने पीडब्ल्यूडी के पांच अभियंताओं के खिलाफ एसीबी को मुकदमे की मंजूरी दी |

दिल्ली: उपराज्यपाल ने पीडब्ल्यूडी के पांच अभियंताओं के खिलाफ एसीबी को मुकदमे की मंजूरी दी

दिल्ली: उपराज्यपाल ने पीडब्ल्यूडी के पांच अभियंताओं के खिलाफ एसीबी को मुकदमे की मंजूरी दी

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 06:31 PM IST, Published Date : October 28, 2024/6:31 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सरकारी अस्पतालों में निर्माण कार्य से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में पीडब्ल्यूडी के पांच अभियंताओं के खिलाफ जांच के लिए भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी)को मुकदमा दर्ज करने की मंजूरी दे दी। राज निवास के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों में दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के इलेक्ट्रिकल डिवीजन के दो सहायक अभियंता और तीन कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं।

उन्होंने बताया, “इस साल छह मई को दर्ज प्राथमिकी में नामजद अभियंताओं के खिलाफ जांच की मंजूरी दे दी गई है। दिल्ली सरकार के अस्पतालों से जुड़े कार्यों में हुए घोटाले से सरकारी खजाने को 200 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।”

शिकायत में आरोप लगाया गया कि आरोपी अभियंताओं ने दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों लोक नायक, मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस, जीबी पंत और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आपातकालीन विभाग के कार्यों की आड़ में अपनी जान-पहचान वाले लोगों की कंपनियों को निविदा दिलाने में मदद की।

अधिकारियों ने दावा किया कि अब तक की जांच में पाया गया कि आरोपी अभियंताओं ने जाली बिलों का उपयोग कर भुगतान किया था।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)