Government teachers jayenge finland

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को फिनलैंड भेजने की तैयारी, प्रस्ताव को मिली मंजूरी, इतने टीचर्स को मिलेगा मौका

Government teachers jayenge finland दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षक जाएंगे फिनलैंड, उपराज्यपाल ने भेजने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

Edited By :  
Modified Date: March 5, 2023 / 05:51 PM IST
,
Published Date: March 5, 2023 5:51 pm IST

Government teachers jayenge finland: नई दिल्ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सरकारी विद्यालयों के प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने संबंधी दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उपराज्यपाल कार्यालय की कई मुद्दों पर आम आदमी पार्टी (AAP) की नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के साथ तकरार चल रही है, जिनमें स्कूली शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने की योजना भी शामिल थी।

सीएम ने लगाई थी रोक- उपराज्यपाल

Government teachers jayenge finland: सक्सेना ने अपनी मंजूरी में यह उल्लेख किया है कि अतीत में संचालित किए गए विदेशी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के मूल्यांकन प्रभाव को रिकार्ड में लाने से अरविंद केजरीवाल सरकार ने इनकार कर दिया था। उपराज्यपाल कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने प्राथमिक (विद्यालय) प्रभारियों को फिनलैंड में प्रशिक्षण दिलाने के शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

87 शिक्षक जाएंगे विदेश

Government teachers jayenge finland: उन्होंने कहा कि सभी को समतापूर्ण लाभ पहुंचाने के रुख को आगे बढ़ाते हुए उपराज्यपाल ने प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड जाने वाले प्राथमिक शिक्षकों की संख्या 52 से बढ़ा कर 87 कर दी है, ताकि शिक्षा विभाग के सभी 29 प्रशासनिक जोन के प्राथमिक प्रभारियों का समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके। अधिकारी के मुताबिक 29 प्रशासनिक जोन से, प्रत्येक से तीन प्रभारियों कुल 87 का चयन प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए किया जाएगा, जबकि सरकार ने मनमाने तरीके से यह कुल संख्या 52 तय की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers