नई दिल्ली। Delhi Covid Update: दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हुई और इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी कम हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1417 नए केस दर्ज हुए हैं। इस दौरान कोरोना पॉजिटिविटी रेट 7.53 प्रतिशित दर्ज हुआ है और 3 लोगों की मौत हुई है। वहीं 2094 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं, वहीं इस समय दिल्ली में कोरोना संक्रमित 6146 एक्टिव केस हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
शनिश्चरी अमावस्या के दिन करें ये खास उपाय, शनि दोष और साढ़े साती से मिलेगी राहत
Delhi Covid Update: दिल्ली सरकार के स्वास्थय विभाग की शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 18829 टेस्ट हुए हैं और इस दौरान 1417 केस कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। दिल्ली में इस समय 4216 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 513 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
Delhi Covid Update: बता दें कि अस्पताल में भर्ती मरीजों में 179 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं और 159 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इसके अलावा 14 मरीज वेटिंलेटर पर हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 410 मरीज दिल्ली के हैं और 103 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना के 1991772 कोरोना पॉजिटिव केस निकल चुके हैं, जिसमें से 2641 की कोरोना संक्रमण से मौत हुई हैं।