नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 21 प्रमुख बिंदुओं पर आधारित शीतकालीन कार्ययोजना का अनावरण 25 सितंबर को किया जाएगा।
यह योजना पहले 27 सितंबर को जारी होने वाली थी लेकिन दिल्ली विधानसभा सत्र के कारण तारीख में बदलाव कर दिया गया।
राय ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘सर्दियों के दौरान सबसे बड़ी चुनौती प्रदूषण के स्तर को कम करना है। हम इस मुद्दे पर रणनीति बनाने के लिए पहले ही 33 विभागों के साथ बैठकें कर चुके हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज, मैं आगे के सुझावों पर चर्चा करने के लिए मुख्य सचिव से मुलाकात करूंगा। शीतकालीन कार्ययोजना तैयार है और विधानसभा सत्र के कारण इसका अनावरण 27 सितंबर के बजाय 25 सितंबर को किया जाएगा।’’
राय ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि सहयोगात्मक प्रयासों से सर्दियों के महीनों के दौरान इसी तरह के परिणाम का लक्ष्य रखते हुए पूरे वर्ष दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को काफी कम किया जा सकता है।
भाषा नेत्रपाल रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)