दिल्ली सरकार ने डीयू के 12 कॉलेजों के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किए |

दिल्ली सरकार ने डीयू के 12 कॉलेजों के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किए

दिल्ली सरकार ने डीयू के 12 कॉलेजों के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किए

:   Modified Date:  October 13, 2024 / 05:53 PM IST, Published Date : October 13, 2024/5:53 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली सरकार ने उसके द्वारा वित्तपोषित डीयू के 12 कॉलेजों के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये जारी किए हैं। सत्तारूढ़ दल ने यह जानकारी दी।

आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को कहा कि ‘आप’ की सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कॉलेजों के वास्ते लगभग 400 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है। उसने कहा कि 100 करोड़ रुपये का कोष तीसरी तिमाही के लिए है।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में ‘आप’ के सत्ता में आने के बाद से इन कॉलेजों को आवंटित बजट में तीन गुना से अधिक की वृद्धि हुई है जो शिक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में शिक्षा हमेशा ‘आप’ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनने के बाद से हर साल बजट का सबसे बड़ा हिस्सा शिक्षा को समर्पित किया गया है।“

दिल्ली सरकार ने तीन नए विश्वविद्यालय खोलकर और मौजूदा विश्वविद्यालयों का विस्तार करके उच्च शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के उनकी सरकार द्वारा पूर्ण वित्तपोषित 12 कॉलेज राष्ट्रीय राजधानी में उच्च शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

बयान में कहा गया है कि 2014-15 में इन कॉलेजों को 132 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जो अब चालू वित्त वर्ष में बढ़ाकर लगभग 400 करोड़ रुपये कर दिए गए हैं।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)