नयी दिल्ली । दिल्ली सरकार यमुना को निर्मल बनाने के लिए शुरू किये गये अभियान के तहत लोगों को नदी की साफ-सफाई गतिविधियों से जुड़ने के उद्देश्य से प्रेरित करेगी तथा उसके तटों पर हरियाली बढ़ायेगी। यहां आईटीओ के समीप छट घाट से दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने ‘आई लव यमुना’ अभियान की शुरुआत की। मंत्री के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि विभिन्न विद्यालयों के इको क्लब के करीब 1500 विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने इस पहल में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया है। बयान के अनुसार इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों को यमुना नदी के महत्व एवं दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे के बारे में बताना है।
यह भी पढ़े : Kondagaon news: रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा शिक्षा विभाग का बाबू, इस काम के एवज में मांगी थी रकम
राय ने कहा, ‘‘ यमुना नदी न केवल दिल्ली की एक नदी है बल्कि यह शहर में विशाल पारिस्थितिकी तंत्र को सहारा प्रदान करती है। दिल्ली की पानी जरूरतों का बड़ा हिस्सा यमुना नदी से ही पूरा होता है। यह इसे आर्थिक एवं पारिस्थितिकी मकसदों के लिए महत्वपूर्ण संसाधन बनाती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन इस नदी का पारिस्थितिकी संतुलन अत्यधिक रसायनों, प्लास्टिक और अन्य गैर क्षरण प्रदूषकों के प्रवाह से विगत में बिगड़ गया। लेकिन हमारी सरकार इस पवित्र नदी की निर्मलता को संजोये रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।’’
यह भी पढ़े : Kondagaon news: रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा शिक्षा विभाग का बाबू, इस काम के एवज में मांगी थी रकम
आरजी कर मामले में त्वरित जांच की मांग को लेकर…
2 hours ago