नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के मयूर विहार इलाके में एक कैफे में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आग कैफे के बगल में स्थित एक स्टोर तक फैल गई।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें रविवार रात 11 बजकर 40 मिनट पर मयूर विहार फेज-दो और पॉकेट बी में एक कैफे और स्कूल की वर्दी बनाने वाली दुकान में आग लगने की सूचना मिली। हमने तुरंत दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा। एक व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया।’’
अधिकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पानी का छिड़काव कर रही हैं।
भाषा खारी पारुल
पारुल