दिल्ली: स्कूलों में फिर बम होने की फर्जी सूचना दी गई |

दिल्ली: स्कूलों में फिर बम होने की फर्जी सूचना दी गई

दिल्ली: स्कूलों में फिर बम होने की फर्जी सूचना दी गई

Edited By :  
Modified Date: December 16, 2024 / 08:55 PM IST
,
Published Date: December 16, 2024 8:55 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) दिल्ली में सोमवार को 10 स्कूलों को बम रखने होने की फर्जी सूचना मिली। यह राष्ट्रीय राजधानी में बीते आठ दिनों में ईमेल के जरिए स्कूलों में बम होने की झूठी जानकारी देने का चौथा मामला है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस के एक सूत्र के अनुसार, अग्निशमन विभाग, बम निरोधक दल और श्वान दस्ते ने स्कूल परिसर की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

डीपीएस आरके पुरम सहित आठ स्कूलों को चौदह दिसंबर को इसी तरह का ईमेल मिला था और इसमें “बम जैकेट” से विस्फोट करने की धमकी दी गई थी।

सूत्र ने बताया कि पत्र की विषय-वस्तु पिछले पत्र के समान ही है और संदेह है कि इसे उसी शख्स ने भेजा है।

लगभग 30 स्कूलों को 13 दिसंबर को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी दी गई थी जिसके बाद बहु-एजेंसी तलाशी अभियान चलाया गया।

इससे पहले नौ दिसंबर को कम से कम 44 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने 44 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिलने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा नोमान संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers