( तस्वीर सहित )
नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को इस मौसम में पहली बार घना कोहरा छाया और दिल्ली हवाई अड्डे पर दृश्यता शून्य हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई, जबकि विभिन्न स्थानों पर ‘रनवे विजुअल रेंज’ 125 से 500 मीटर के बीच रही।
आईएमडी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे ‘बहुत घना’ कोहरा छाना शुरू हुआ, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में धुंध छा गई।
आईएमडी के अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह तक दिल्ली में कोहरे की मोटी परत छा गई, जिससे कुछ क्षेत्रों में दृश्यता घटकर 125 मीटर रह गई।’’
इस बीच, लगातार 15 वें दिन भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही तथा सुबह नौ बजे इसका स्तर 366 रहा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आनंद विहार और आया नगर सहित दो निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में बताया।
सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने दिन के समय हल्का कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नोएडा में बच्ची से बालश्रम कराने के आरोप में एक…
19 mins ago