दिल्ली चुनाव: 'एम्बुलेंस मैन' शंटी ने महिलाओं के लिए 'पिंक एम्बुलेंस' का वादा किया |

दिल्ली चुनाव: ‘एम्बुलेंस मैन’ शंटी ने महिलाओं के लिए ‘पिंक एम्बुलेंस’ का वादा किया

दिल्ली चुनाव: 'एम्बुलेंस मैन' शंटी ने महिलाओं के लिए 'पिंक एम्बुलेंस' का वादा किया

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 05:49 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 5:49 pm IST

(नेहा मिश्रा)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहदरा से विधायक चुने जाने पर वह इस क्षेत्र को महिला निवासियों के लिए और बेहतर बनाने के वास्ते ‘पिंक एम्बुलेंस’, कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल और उनके बच्चों के लिए ‘क्रेच’ जैसी सुविधाएं शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं।

शंटी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए औपचारिक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) और इलाके की संकरी गलियों में आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीम की स्थापना भी उनकी प्रमुख योजनाओं में शामिल है।

कोविड-19 महामारी के दौरान अपने काम के चलते लोगों के बीच ‘एम्बुलेंस मैन’ के रूप में लोकप्रिय शंटी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि शाहदरा के लोगों की सेवा और महिलाओं की जरूरतों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा, ‘अगर विधायक निर्वाचित हुआ, तो मैं समाज कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं के पूरा करूंगा। कामकाजी महिलाओं, अकेली माताओं और बाहर से आई महिला पेशेवरों के जीवन को आसान और सुरक्षित बनाना मेरी प्राथमिकता होगी।’

शंटी ने कहा, ‘इस क्षेत्र में बाहर से आने वाली कई ऐसी महिला पेशेवर हैं, जिन्हें सुरक्षित और किफायती आवास की जरूरत है। उनके बच्चों के लिए क्रेच भी आवश्यक हैं। खासकर अकेली माताओं को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें अपने बच्चों को अकेला छोड़कर काम पर जाना पड़ता है।’

‘आप’ नेता ने कहा, ‘मैं ‘एम्बुलेंस मैन’ के रूप में मशहूर हूं, इसलिए क्षेत्र में ‘पिंक एम्बुलेंस’ की भी व्यवस्था करना चाहता हूं, जो पूरी तरह से महिलाओं के लिए होगी, जिसकी चालक भी महिला ही होगी।’

शाहदरा में शंटी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार संजय गोयल और कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह से है।

शंटी ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस की मदद से मैं उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और घर के अंदर-बाहर महिलाओं के सामने पेश आने वाले अन्य मुद्दों से निपटने के लिए एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) भी स्थापित करना चाहता हूं।’

उन्होंने इलाके की संकरी गलियों में आपात स्थितियों से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीम के गठन पर भी जोर दिया।

शंटी ने कहा, ‘शाहदरा की तंग गलियों में कई हादसे हो चुके हैं। गलियां इतनी संकरी और भीड़भाड़ वाली हैं कि एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां भी नहीं घुस सकतीं। मैं एक आपदा प्रबंधन टीम गठित करना चाहता हूं, जो ऐसी स्थितियों पर प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया कर सके।’

भाषा पारुल सुभाष

सुभाष

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers