नई दिल्ली: Delhi Election 2025 Date Latest News महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के बाद अब निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि नए साल की शुरुआज के साथ ही निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है। वहीं, कहा ये भी जा रहा है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में मतदान कराए जा सकते हैं। हालांकि निर्वाचन आयोग ने अभी तक इस संबंध में अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।
Delhi Election 2025 Date Latest News मिली जानकारी के अनुसार सातवीं दिल्ली विधानसभा का अंतिम सत्र बुधवार, 5 दिसंबर को 74वीं और आगामी चुनावों से पहले अंतिम बैठक के साथ संपन्न हुआ। इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, चुनाव आयोग ने सूचित किया है कि दिल्ली चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट 6 जनवरी, 2025 को प्रकाशित की जाएगी। इस अभ्यास के समापन के बाद किसी भी समय चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी, 2020 को हुए और परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए गए। 2015 में गठित पिछली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी, 2020 को खत्म हुआ। 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीतकर प्रचंड जीत हासिल की। बीजेपी को 8 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस अपना खाता खोलने में नाकाम रही।