नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कोहाट एन्क्लेव क्षेत्र में 70 वर्षीय एक व्यक्ति और उनकी पत्नी अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, उनका रात्रि परिचारक गायब था और घर में चोरी के स्पष्ट संकेत मिले हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान मोहिंदर सिंह और उनकी पत्नी दिलराज कौर के रूप में हुई है, जो अकेले रहते थे। उनके शव सड़ी-गली हालत में पाए गए।
अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगलवार को सुभाष प्लेस थाने में सूचना मिली की एक घर से दुर्गंध आ रही है। कोहाट एन्क्लेव में मकान नंबर 317 पर पहुंचने पर पुलिस को इमारत की तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरों में बुजुर्ग दंपति के शव पड़े मिले।’’
अधिकारी ने बताया कि सिंह को आखिरी बार रविवार रात करीब आठ बजे जीवित देखा गया था और रात में उनके साथ रहने वाला एक पारिचारक लापता है।
पुलिस को यह भी पता लगा है कि घर के अंदर एक ‘लॉकर’ तोड़ने का प्रयास किया गया था।
लापता परिचारक की तलाश शुरू कर दी गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा यासिर रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)