नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बस कंडक्टर ने शराब पीने के दौरान चालक को गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में पीड़ित के शव के साथ पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात उत्तरी दिल्ली जिले के अलीपुर इलाके में हुई जब एक वैन के अंदर एक साथ शराब पीने के दौरान दिल्ली परिवहन निगम के दो कर्मचारियों योगेश और मंजीत के बीच बहस हो गई।
पुलिस ने बताया कि विवाद बढ़ने पर नशे में धुत योगेश ने मंजीत की छाती में गोली मार दी। इसके बाद वह शव के साथ वैन चलाकर अलीपुर पुलिस थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “अपराध कबूल करने वाले आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।”
अधिकारी ने कहा कि आरोपी और पीड़ित, दोनों मोहम्मदपुर गांव के निवासी थे, करीबी दोस्त माने जाते थे। पुलिस यह पता लगाने के लिए योगेश से पूछताछ कर रही है कि किस वजह से बहस शुरू हुई जो उसने मंजीत को गोली मार दी।
भाषा
संतोष प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
183 देशों के 33 लाख से ज्यादा लोगों ने खंगाली…
20 mins agoमप्र में साइबर ठगों की धमकी के बाद शिक्षिका ने…
38 mins ago