AFG vs PAK WorldCup 2023: चेन्नई: विश्वकप के मुकाबलों में लगातार उलटफेर हो रहे है। पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैण्ड की टीम को तो नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को रौंदा था। वही आज एक बार फिर से अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंद दिया है। अफगानिस्तान की विश्वकप में यह दूसरी जबकि पकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है। इस उलटफेर का असर अंकतालिका पर भी देखने को मिला है। पाकिस्तान इस हार के साथ 4 अंको के साथ पांचवे नंबर पर बनी हुई है, जबकि अफगानिस्तान भी 4 अंको के साथ छठे पायदान पर पहुँच गई है।
Afghanistan overhaul the Pakistan total to garner their second #CWC23 win 👊#PAKvAFG 📝: https://t.co/3i10Bkie19 pic.twitter.com/OWFkhkJ6ex
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 23, 2023
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
2 hours ago