दिल्ली: मतदाता पहचान पत्र के लिए जाली दस्तावेज बनाने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ शिकायत |

दिल्ली: मतदाता पहचान पत्र के लिए जाली दस्तावेज बनाने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ शिकायत

दिल्ली: मतदाता पहचान पत्र के लिए जाली दस्तावेज बनाने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ शिकायत

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 08:56 PM IST
,
Published Date: December 31, 2024 8:56 pm IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) दिल्ली निर्वाचन आयोग ने फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता पहचान पत्र बनवाने के वास्ते पहचान दस्तावेजों में कथित तौर पर जालसाजी करने के लिए सात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि आयोग ने दक्षिण-पश्चिम जिले के बिंदापुर इलाके में दो लोगों और द्वारका में चार अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, नरेला क्षेत्र में एक व्यक्ति के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है।

शिकायत के मुताबिक, “कुछ आवेदकों ने मतदाता पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किए हैं, जिसमें नए मतदाता पंजीकरण के आवेदन के हिस्से के रूप में छेड़छाड़ किए गए दस्तावेज अपलोड करना शामिल है।”

शिकायत में आरोप लगाया गया कि आवेदकों ने निवास के प्रमाण के रूप में जाली दस्तावेज, विशेष रूप से छेड़छाड़ किए गए आधार कार्ड प्रदान करके अधिकारियों को धोखा देने का प्रयास किया।

शिकायत के मुताबिक, “यह एक गंभीर अपराध है, क्योंकि आवेदकों ने जानबूझकर मतदाता सूची में हेरफेर करने के लिए गलत जानकारी और दस्तावेज प्रदान किए हैं। ऐसी गतिविधियां जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और अन्य प्रासंगिक कानूनों के तहत निषिद्ध हैं, जो दोषी पाए जाने वालों के लिए दंड का प्रावधान करते हैं।”

निर्वाचन आयोग ने इन मामलों की जांच करने और धोखाधड़ी की गतिविधियों को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।

पुलिस से अनुरोध किया गया कि वह आवेदकों द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों और सूचनाओं की पुष्टि करे और दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करे।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे प्राप्त शिकायतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं।

अधिकारी ने बताया, “शिकायत मिलने के तुरंत बाद हम प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर रहे हैं।”

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers