नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां भाजपा के इशारे पर किसी ‘‘फर्जी’’ मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार कर सकती हैं।
आतिशी की मौजूदगी में केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि एक बैठक हुई थी और भाजपा ने जांच एजेंसियों को एक फर्जी मामले में मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।’
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानसभा चुनाव के प्रचार से ‘आप’ का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
आप प्रमुख ने कहा, ‘हमें पता चला है कि वे परिवहन विभाग में आतिशी पर एक फर्जी मामला तैयार कर रहे हैं और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की योजना को रोकना चाहते हैं।’
केजरीवाल ने कहा, ”मैं जब तक जिंदा हूं, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की योजना को बंद नहीं होने दूंगा।”
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह आरोप भी लगाया कि भाजपा उनकी पार्टी की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से घबरा गई है।
दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभागों ने बुधवार को सार्वजनिक नोटिस जारी कर महिलाओं को 2,100 रुपये तथा बुजुर्गों के मुफ्त इलाज से जुड़ीं सत्तारूढ़ आप की प्रस्तावित योजनाओं से खुद को अलग कर लिया। इससे विधानसभा चुनाव से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
दोनों विभागों ने लोगों को अभी अस्तित्व में नहीं आईं योजनाओं के लिए पंजीकरण के बहाने किसी को भी व्यक्तिगत विवरण प्रदान करने के प्रति सचेत किया है।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल जो इस तरह के फॉर्म या जानकारी एकत्र कर रहा है, वह धोखेबाज है और इसके लिए अधिकृत नहीं है।
केजरीवाल के नेतृत्व में ‘आप’ नेताओं ने हाल में दोनों योजनाओं के लिए लोगों का पंजीकरण करने की कवायद बड़े जोर-शोर से शुरू की थी।
आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के खिलाफ सार्वजनिक नोटिस जारी करने वाले महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भाषा जोहेब वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)