नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को अमृतसर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने के प्रयास की घटना को ‘दुख का विषय’ करार दिया और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल से पंजाब जाकर संविधान निर्माता से क्षमा याचना करने तथा अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की।
राजधानी के पंडित पंत मार्ग स्थित दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने यह आरोप भी लगाया कि अमृतसर में जो घटना हुई है, वह बगैर केजरीवाल की मर्जी के नहीं हो सकती थी।
पुलिस ने रविवार को पंजाब के मोगा जिले के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली ‘हैरिटेज स्ट्रीट’ पर स्थित ‘टाउन हॉल’ में लगी आंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था।
अमृतसर पुलिस आयुक्तालय ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें हथौड़ा लिए व्यक्ति एक स्टील की लंबी सीढ़ी का उपयोग कर प्रतिमा के निकट पहुंचता है और उसे हथौड़े से तोड़ने का प्रयास करते दिख रहा है।
पात्रा ने कहा, ‘‘बहुत ही दुख विषय है। यह ‘दिल दहला देने’ वाली खबर 76वां गणतंत्र दिवस मनाए जाने के अगले दिन सुबह आई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जो आज अमृतसर में हुआ है, वह बिना केजरीवाल की मर्जी के नहीं हो सकता था…बाबा साहेब के साथ बेअदबी हुई है। इसलिए, केजरीवाल को तुरंत पंजाब जाकर षाष्टांग माफी मांगनी चाहिए और तुरंत पद से इस्तीफा देना चाहिए।’’
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना की निंदा की है और कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पंजाब प्रशासन की नाक के नीचे यह घटना हुई। जब यह पूरी प्रक्रिया चल रही थी तब थाना कोतवाली और कितने पुलिसकर्मी वहां मौजूद होंगे लेकिन किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की।’’
उन्होंने सवाल किया कि यह कौन सी साजिश है कि थाने के सामने बाबा साहेब का अपमान किया गया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए पात्रा ने कहा कि वास्तव में चुनाव ‘जनता बनाम जमानती’ है क्योंकि आप के सभी ‘तथाकथित बड़े नेता’ आज जमानत पर हैं।
भाजपा प्रवक्ता पात्रा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि खराब तबियत का हवाला देकर वह दिल्ली में चुनाव प्रचार से परहेज कर रहे हैं लेकिन इंदौर के पास महू में कांग्रेस की ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ रैली में शामिल होने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह कल गणतंत्र दिवस परेड में भी नहीं दिखे।
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)