नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) दिल्ली की भाजपा सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह शहर में आवारा गायों की रक्षा एवं उनके संरक्षण के लिये एक कानून बनाएगी।
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने विधानसभा में आवारा गायों एवं अन्य जानवरों के मुद्दे पर चर्चा के दौरान यह घोषणा की।
सूद ने कहा, ‘‘ हम उचित विचार-विमर्श के बाद गो संरक्षण और सुरक्षा के लिए एक कानून लाएंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकार के विभिन्न विभागों के बीच कोई गलतफहमी न हो और हम कानून के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं का अध्ययन करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी विधायकों और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही विधेयक लाएंगे।’’
मंत्री ने कहा, ‘‘ हमारे शहर की सुंदरता के लिए भी यह जरूरी है कि आवारा पशु सड़कों पर इधर-उधर न भटकें।’’
भाषा
विचार-विमर्श के बाद गौ रक्षा और संरक्षण के लिए : घोषणा की।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)