कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट में रोचक होगा मुकाबला, ये अहम मुद्दे उम्मीदवार को दिलाएगी जीत | Delhi assemly election 2020: Kasturba Nagar assembly seat will be interesting competition

कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट में रोचक होगा मुकाबला, ये अहम मुद्दे उम्मीदवार को दिलाएगी जीत

कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट में रोचक होगा मुकाबला, ये अहम मुद्दे उम्मीदवार को दिलाएगी जीत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: January 24, 2020 1:06 pm IST

नई दिल्ली। कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से एक बार फिर से मदन लाल आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया है। वहीं इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक दत्त और भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर रविंद्र चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं अपनी जीत पर आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली में किए विकास के दम पर फिर से रिकार्ड जीत मिलेगी।

Read More News: हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड के बाद दिल्ली चुनाव के स्टार प्रचा

कस्तूरबा नगर विधानसभा नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। इस सीट पर 2008 में कांग्रेस के नीरज बसोया कस्तूरबा नगर से विधायक बने। इसके बाद 2013 और 2015 में इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपना कब्जा जमाया। 2013 और 2015 में यहां से आप के मदन लाल ने जीत हासिल की।
आप प्रत्याशी और वर्तमान विधायक मदन लाल अगर इस बार भी जीत दर्ज कर लेते हैं तो उनकी लगातार यह तीसरी जीत होगी। ऐसे में देखने बेहद दिलचस्प होगा कि क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे या नहीं।

Read More News: नरेला विधानसभा सीट बचा पाएगी ‘आप’ या बीजेपी-कांग्रेस को मौका देगी जन

कस्तूरबा नगर के मुद्दे

ट्रैफिक जाम, प्रदूषण, पार्किंग, सीवर ओवरफ्लो, बारिश में जलभराव, सड़कों की खस्ता हालत, सरकारी कॉलोनियों में मेंटनेंस का अभाव, गांवों में गंदे पानी की सप्लाई, मार्केट्स में पार्किंग की दिक्कत, अवैध वेंडर्स की समस्या।

कस्तूरबा नगर भी शामिल है दिल्ली की बड़ी रिहाइश कॉलोनी में। ये क्षेत्र कपड़े, एक्सेसरीज और शूज के बाजार के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा यहां कई छोटे बड़े बाजार हैं। ऐसे में यहां भी साफ-सफाई अहम मुद्दा है। इसके अलावा बिजली पानी की समस्या को लेकर लोग लगातार शिकायत करते हैं।

बीजेपी के बाद आप ने जमाया कब्जा

इस सीट पर 1993 से लेकर 2003 तक बीजेपी ने जीत हासिल की है। इसके बाद कांग्रेस ने दिवंगत शिला दीक्षित के नेतृत्व में यहां जीत मिली। इसके बाद आप ने यहां जीत का सिलसिला शुरू किया। आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मदन लाल यहां की राजनीति में एक स्वच्छ छवि है। इसी के चलते उन्हें दो बार जीत मिली।

बात करें बीजेपी को रविन्द्र चौधरी भी लगातार दिल्ली की राजनीति को लेकर लगातार सक्रिय रहते हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त अगर जीत जाते हैं। उनकी इस सीट पर पहली जीत होगी। फिलहाल तीनों दल के प्रत्याशी अपनी जीत के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Read More News: बीते 5 साल में इतनी बढ़ गई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संपत्ति….देखिए

पिछला मुकाबला
कस्तूरबा नगर पर 2015 विधानसभा के नतीजे
मदन लाल (AAP)- 50766 वोट
रविंदर चौधरी (BJP)- 34870 वोट
कस्तूरबा नगर पर 2013 विधानसभा के नतीजे
मदन लाल (AAP)- 33609 वोट
शिखा रॉय (BJP)- 28935 वोट

मतदाताओं की संख्या
कस्तूरबा नगर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कुल मतदाता (148043) हैं, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या (64811) और पुरुष मतदाता की संख्या (83230) है। जारी आंकड़ों के अनुसार वहीं साल 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां 66.56 प्रतिशत वोट पड़े थे।

Read More News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम भूपेश बघेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, स्टार प्रचार
8 को वोटिंग, 11 फरवरी को परिणाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के साथ ही भाजपा और कांग्रेस भी सत्ता प्राप्ति के लिए मैदान में संर्घष कर रही हैं। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी।

उल्लेखनीय है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई। बीजेपी को 3 सीटें मिली। जबकि आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों का कब्जा जमाया। हालांकि लोकसभा सीट में बीजेपी ने सभी 7 सीटों पर जीत हासिल की है।

Read More News: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का विवादित ट्वीट, लिखा- 8 फरवरी को 

दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1,46,92,136 है, जो कुल 2,689 स्थानों पर स्थापित किए गए कुल 13,750 मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राष्ट्रीय राजधानी में महिला मतदाताओं की तादाद 66,35,635 है, जबकि यहां कुल 80,55,686 पुरुष मतदाता है। दिल्ली में 815 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं, जबकि अप्रवासी भारतीय (NRI) मतदाताओं की संख्या 489 है। राष्ट्रीय राजधानी में सर्विस वोटरों की कुल संख्या 11,556 है, जिनमें से 9,820 पुरुष मतदाता हैं। इसके अलावा दिल्ली में 55,823 मतदाता दिव्यांग श्रेणी के भी हैं।

Read More News: पहाड़ियों से ‘आप’ का मोहभंग, एक भी पहाड़ी उम्मीदवार को नहीं उतारा 

 
Flowers