दिल्ली विधानसभा चुनाव: एमसीडी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए छूट की घोषणा की |

दिल्ली विधानसभा चुनाव: एमसीडी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए छूट की घोषणा की

दिल्ली विधानसभा चुनाव: एमसीडी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए छूट की घोषणा की

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 09:47 PM IST
,
Published Date: January 16, 2025 9:47 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए करोल बाग और रोहिणी जोन में अभिनव पहल शुरू की है।

दोनों जोन ने मतदाताओं के लिए विशेष छूट की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है।

करोल बाग जोन में 500 से अधिक अतिथिगृह, 30 रेस्तरां और 32 मिठाई की दुकानों ने ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’ शुरू की है। इसके तहत वोट डालने वालों को 15 से 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

करोल बाग जोन के जन स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से शुरू की गई इस पहल के तहत मतदाताओं को अपनी तर्जनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाकर मतदान का प्रमाण दिखाना होगा।

करोल बाग जोन के उपायुक्त अभिषेक कुमार मिश्रा ने इस पहल के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है। ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’ के साथ, हम अधिक लोगों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने और अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद करते हैं। हर वोट मायने रखता है और यह पहल मतदाताओं को उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देने का हमारा तरीका है।’

इसी प्रकार रोहिणी जोन ने अपने क्षेत्राधिकार में चुनिंदा खान-पान प्रतिष्ठानों, अतिथिगृहों और सिनेमाघरों में मतदाताओं के लिए 25 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है।

इस पहल का उद्देश्य पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को भी लक्षित करना है। वे अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाकर छूट का लाभ उठा सकते हैं। रोहिणी जोन में करीब 29 प्रतिष्ठान यह छूट प्रदान करेंगे।

भाषा

शुभम माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers