नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने शुक्रवार को दिल्ली की देवली सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता दीपक तंवर वाल्मिकी को अपना उम्मीदवार घोषित किया।
लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में तंवर को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ने देवली सीट से ऐसे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है जिन्होंने लंबे समय तक बिना किसी स्वार्थ के अपने क्षेत्र के लोगों के बीच काम किया है। दीपक तंवर दशकों से मेरे और मेरे परिवार के विचारों के साथ जुड़े रहे हैं।’’
पासवान ने उम्मीद जताई कि तंवर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे।
तंवर लंबे समय से भाजपा की दिल्ली इकाई में सक्रिय रहे हैं।
भाजपा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों, जनता दल (यूनाईटेड) और लोजपा (रामविलास) को दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक-एक सीट दी है। भाजपा यहां की 70 सदस्यीय विधानसभा की 68 सीट पर चुनाव लड़ रही है।
जद (यू) ने अपने हिस्से आई बुराड़ी सीट से पार्टी के नेता शैलेन्द्र कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है।
दिल्ली में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। मतदान पांच फरवरी को होगा जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी।
भाषा ब्रजेन्द्र
ब्रजेन्द्र मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ईडी की कार्रवाई अमित शाह को बचाने से जुड़े मोदी…
5 hours ago