BJP releases fourth list of candidates for Delhi polls

Delhi Assembly election: भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की चौथी सूची, सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को टिकट

Delhi Assembly Elections 2025 : भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की चौथी सूची, सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को टिकट

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 04:19 PM IST
,
Published Date: January 16, 2025 3:54 pm IST

नयी दिल्ली: Delhi Assembly election, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार को नौ उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। पार्टी ने ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को मैदान में उतारा है।

इससे पहले, भाजपा ने 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए 29-29 प्रत्याशियों की पहली और दूसरी सूची जारी की थी। इसके बाद एक उम्मीदवार की तीसरी सूची जारी की थी।

इस प्रकार भाजपा अब तक 68 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। माना जा रहा है कि भाजपा शेष बची दो सीटों में एक सीट सहयोगी जनता दल (यूनाईटेड) को दे सकती है जबकि दूसरी सीट अपने किसी अन्य सहयोगी को दे सकती है।

read more: फिककी ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.4 प्रतिशत किया

शिखा राय पेशे से वकील हैं और वह 2020 में ग्रेटर कैलाश से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं हैं। उन्हें भारद्वाज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Delhi Assembly election वह भाजपा की दिल्ली ईकाई में सचिव, महासचिव और उपाध्यक्ष के पद के आलावा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं।

भाजपा ने बवाना से रवीन्द्र कुमार, वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल और बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ को टिकट दिया है।

दिल्ली में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। मतदान पांच फरवरी को है जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी।

read more:  वृन्दावन के जंगल में मिले युवती के शव की पहचान हुई, बच्चा न होने पर उसके ही पति ने कर दी थी हत्या

भा.ज.पा. ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कितने उम्मीदवारों की सूची जारी की है?

भाजपा ने अब तक 68 उम्मीदवारों की घोषणा की है। हाल ही में, पार्टी ने चौथी सूची में नौ उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं।

ग्रेटर कैलाश सीट से भाजपा का उम्मीदवार कौन है?

भाजपा ने ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को मैदान में उतारा है।

भा.ज.पा. ने किस अन्य सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है?

भाजपा ने बवाना, वजीरपुर, दिल्ली कैंट, संगम विहार, त्रिलोकपुरी, शाहदरा और बाबरपुर से भी उम्मीदवारों की घोषणा की है।

भा.ज.पा. के शेष बची दो सीटों पर क्या योजना है?

माना जा रहा है कि भाजपा शेष दो सीटों में से एक सीट अपने सहयोगी जनता दल (यूनाईटेड) को और दूसरी किसी अन्य सहयोगी को दे सकती है।

नामांकन की आखिरी तारीख क्या है और चुनाव की तारीखें क्या हैं?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी।
 
Flowers