नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 56 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हुई थी।
उन्होंने बताया कि अब तक 85 नामांकन दाखिल किये जा चुके हैं, जिनमें से 20 नामांकन 13 जनवरी को तथा नौ नामांकन पत्र 10 जनवरी को दाखिल किये गये।
नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में कालकाजी से उम्मीदवार मुख्यमंत्री आतिशी और उनकी प्रतिद्वंद्वी अलका लांबा शामिल हैं। मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है।
मतगणना आठ फरवरी को होगी।
भाषा योगेश देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कर्नाटक के मंगलुरु में डीजल की चोरी व भंडारण के…
7 hours ago