दिल्ली : कई परीक्षा फर्जीवाड़ा मामलों में वांछित आरोपी को साइबर प्रकोष्ठ ने पकड़ा |

दिल्ली : कई परीक्षा फर्जीवाड़ा मामलों में वांछित आरोपी को साइबर प्रकोष्ठ ने पकड़ा

दिल्ली : कई परीक्षा फर्जीवाड़ा मामलों में वांछित आरोपी को साइबर प्रकोष्ठ ने पकड़ा

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2025 / 05:30 PM IST
,
Published Date: January 20, 2025 5:30 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा)दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी के कई मामलों में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यार्थियों का चयन सुनिश्चित कराने के नाम पर उनके अभिभावकों से ठगी की है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी संजीव झा एक घोषित अपराधी है और अपराध शाखा के साइबर प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) संजय कुमार सैन ने कहा, ‘‘झा प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन की गारंटी का झूठा वादा कर छात्रों के अभिभावकों को ठग रहा था।’’

अधिकारी ने बताया कि झा खुद को दिल्ली छावनी स्थित रक्षा कैरियर अकादमी का संकाय सदस्य बताता था और दावा करता था कि वह उसने भारतीय सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है एवं संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में सेवा दे चुका है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इन फर्जी परिचय पत्रों की मदद से उसने अभ्यार्थियों के अभिभावकों को 20 से 25 लाख रुपये के एवज में उनके बच्चों का एनडीए और अन्य सरकारी परीक्षाओं में चयन की गारंटी दी।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले ही रणजीत नगर पुलिस थाना में एक मामला दर्ज है जिसमें वह वांछित था। जमानत पर रिहा होने के बाद फरार होने की वजह से उसे भगोड़ा घोषित किया गया था।

सैन ने बताया कि 18 जनवरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने गाजियाबाद के वसुंधरा में झा के ठिकाने का पता लगाया और जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया।

पुलिस के मुताबिक झा ने पूछताछ में बताया कि माता-पिता की मृत्यु के बाद आर्थिक तंगी ने उसे अपराध करने पर मजबूर किया। झा के पास बीएससी की डिग्री है और बतौर शिक्षक काम करता था और अपने साथियों के साथ इस धोखाधड़ी के धंधे में शामिल हुआ।

भाषा धीरज माधव

माधव

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers