दिल्ली: 82 कलाकारों को उस्ताद बिस्मिल्ला खान युवा पुरस्कार |

दिल्ली: 82 कलाकारों को उस्ताद बिस्मिल्ला खान युवा पुरस्कार

दिल्ली: 82 कलाकारों को उस्ताद बिस्मिल्ला खान युवा पुरस्कार

:   Modified Date:  November 22, 2024 / 06:26 PM IST, Published Date : November 22, 2024/6:26 pm IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) संगीत नाटक अकादमी ने शुक्रवार को पांच श्रेणियों में मंच कला के कुल 82 कलाकारों को वर्ष 2022 और 2023 के लिए उस्ताद बिस्मिल्ला खां युवा पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2006 में की गई थी। यह पुरस्कार संगीत, नृत्य, नाटक, लोक और जनजातीय कला तथा कठपुतली के क्षेत्र में 40 वर्ष से कम उम्र के उत्कृष्ट युवा कलाकारों को प्रतिवर्ष दिया जाता है। इस पुरस्कार को देने का मकसद देश के मंच कला के 40 से अधिक रूपों के कलाकारों को प्रोत्साहित व प्रेरित किया जा सके।

युवा पुरस्कार के तहत 25,000 रुपये की राशि, एक पट्टिका और एक अंगवस्त्रम प्रदान किया जाता है।

संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष संध्या पुरेचा ने पुरस्कार समारोह में कहा कि सरकार कलाकारों के उत्साह को समझती है और हमारी वैश्विक पहचान को आकार देने व भारत की ‘उदार छवि’ को मजबूत बनाने में कला की शक्ति को महत्व देती है।

उन्होंने कहा कि यह देखना वाकई उत्साहजनक है कि आज के युवा नर्तक किस तरह से अपनी कला के प्रति पूरी तन्मयता और एकाग्रता के साथ समर्पित हैं।

पुरेचा ने कहा, “ढेर सारे विकल्पों, वैश्वीकरण के प्रभाव और आधुनिक दुनिया के हो-हल्ले के बावजूद आप (कलाकारों ने) सभी ने दृढ़ विश्वास के साथ अपना रास्ता चुना। आप अपने शिल्प में महारत हासिल करने के लिए अथक प्रयास करते हैं और वह जुनून आज यहां पुरस्कार विजेताओं में झलकता है।”

युवा पुरस्कार विजेता 26 नवंबर तक तीन अलग-अलग स्थानों मेघदूत थिएटर कॉम्प्लेक्स, अभिमंच थिएटर और विवेकानंद ऑडिटोरियम में प्रस्तुति देंगे।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)