नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने तीनों सशस्त्र बलों की जरूरतों को लेकर विभिन्न हथियारों, प्लेटफार्म, सैन्य उपकरणों के पूंजीगत खरीद प्रस्तावों को मंगलावार को मंजूरी दी। साथ ही, कुल 13,700 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन ‘आवश्यकताओं को स्वीकृति’ (एओएन) दी।
ये सभी एओएन रक्षा खरीद की उच्चतम प्राथमिकता श्रेणी में हैं। इनमें ‘इंडियन-आईडीडीएम (स्वदेश में डिजाइन तैयार, विकसित एवं विनिर्मित)’ शामिल हैं।
रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद ने भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना की जरूरतों के अनुरूप विभिन्न हथियारों/ प्लेटफार्म/ उपकरणों/ प्रणालियों के लिए पूंजीगत खरीद प्रस्तावों को 23 फरवरी 2021 को नयी दिल्ली में मंजूरी प्रदान की। ’’
खरीद प्रस्ताव में शामिल ये सभी साजो सामान स्वदेश में डिजाइन तैयार, विकसित एवं विनिर्मित होंगे।
इनमें रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित प्लेटफार्म भी शामिल हैं।
डीएसी ने यह भी मंजूरी दी है कि सभी पूंजीगत खरीद अनुंबंध, डी एंड डी (डिजाइंड एवं डेवलप्ड) मामलों को छोड़ कर दो साल में संपन्न की जाएं।
भाषा
सुभाष माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)