खट्टर के साथ ‘दुर्व्यवहार’ के लिए पंजाब के विधायकों के खिलाफ दर्ज होगा केस, पुलिस अफसरों पर भी होगी कार्रवाई | Decision to file FIR against Punjab MLAs for 'misbehaviour' with Khattar

खट्टर के साथ ‘दुर्व्यवहार’ के लिए पंजाब के विधायकों के खिलाफ दर्ज होगा केस, पुलिस अफसरों पर भी होगी कार्रवाई

खट्टर के साथ ‘दुर्व्यवहार’ के लिए पंजाब के विधायकों के खिलाफ दर्ज होगा केस, पुलिस अफसरों पर भी होगी कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: March 12, 2021 7:41 pm IST

चंडीगढ़, 12 मार्च (भाषा) हरियाणा विधानसभा सचिवालय ने दो दिन पहले राज्य विधानसभा भवन के बाहर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के लिए पंजाब के विधायकों के एक समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का फैसला किया है।

पढ़ें- किसानों का मुद्दा पूरी तरह से भारत का मसला है- ब्रिटेन के मंत्री

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में राज्य के गृह सचिव राजीव अरोड़ा और पुलिस प्रमुख मनोज यादव के अलावा अन्य वरिष्ठ सरकारी सरकारी और विधानसभा के अधिकारी शामिल हुए। एक अधिकारी ने कहा कि बैठक में, खट्टर की सुरक्षा के लिए तैनात उन पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया, जिन्होंने अपने कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही बरती।

पढ़ें- सीएम शिवराज सुबह 10 बजे करेंगे चाय पर चर्चा, इन कार्यक्रमों में भी करेंगे शिरकत.. देखिए शेड्यूल

हरियाणा विधानसभा सचिवालय ने जिस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है वह बुधवार को हुई थी जब पंजाब के शिरोमणि अकाली दल के विधायकों के एक समूह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को कथित रूप से घेर लिया था और उन्होंने हरियाणा विधानसभा में तीन केंद्रीय कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित करने की मांग की थी। अधिकारी ने कहा कि खट्टर के साथ शिअद विधायकों ने कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था।

पढ़ें- महिलाओं को काम दिलाने का झांसा देकर बेच देते राजस्थ…

हरियाणा विधानसभा सचिवालय के एक बयान में कहा गया है कि इस घटना की जांच हरियाणा और चंडीगढ़ के अधिकारियों की संयुक्त टीम करेगी।गुप्ता ने कहा कि इस मामले को सोमवार को हरियाणा विधानसभा में भी उठाया जाएगा।

 

 
Flowers