नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। आज गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बड़ा ऐलान करते हुए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। इसके साथ ही आर्टिकल 35-A को भी हटा दिया गया है। गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक भी सदन में पेश किया। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर का दो भागों में बंटवारा कर दिया है। जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश होगा। लद्दाख बिना विधानसभा का केंद्रशासित प्रदेश होगा। राज्यसभा में बयान के बाद विपक्ष ने हंगामा करना शुरू दिया। जिससे राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
read more : सदन की कार्यवाही शुरू, कश्मीर मुद्दे पर बयान दे रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर कैबिनेट की अहम बैठक हुई। यह मीटिंग करीब आधे घंटे चली। इससे पहले पीएम आवास पर सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कश्मीर के हालात पर जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक उससे पहले सुबह गृह मंत्री की कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ चर्चा भी हुई थी।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/bOfV7L1R-lA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
2 hours ago