Kanchanjunga Express Accident Update: दार्जिलिंग ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई, 60 घायल.. | Kanchanjunga Express Accident Update

Kanchanjunga Express Accident Update: दार्जिलिंग ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई, 60 घायल..

Kanchanjunga Express Accident Update: दार्जिलिंग ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई, 60 घायल..

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2024 / 01:48 PM IST
,
Published Date: June 17, 2024 1:47 pm IST

Kanchanjunga Express Accident Update: दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कोलकाता जा रही कंजनगंजा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की भिड़ंत के बाद दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियों के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हुई। जबकि 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Read more: Kanchanjunga Express Accident: रेल हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि, घायलों को 2.5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान… 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन से पीछे से टक्कर लगने के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 30 किलोमीटर दूर इस घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।

Read more: Kanchanjunga Express Accident: ट्रेन हादसे में अब तक 8 लोगों की हुई मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

Kanchanjunga Express Accident Update: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग घायल हैं। इससे पहले, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन में हुआ। बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp