Kanchanjunga Express Accident Update: दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कोलकाता जा रही कंजनगंजा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की भिड़ंत के बाद दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियों के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हुई। जबकि 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन से पीछे से टक्कर लगने के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 30 किलोमीटर दूर इस घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।
Kanchanjunga Express Accident Update: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग घायल हैं। इससे पहले, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन में हुआ। बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग…
12 mins agoगोवा के कलंगुट समुद्र तट के निकट नौका पलटने से…
17 mins agoअराजकता को मंजूरी नहीं दी जा सकती : बीड सरपंच…
20 mins ago